यूपी के हरदोई जिले से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। हरदोई के सुरसा थाना क्षेत्र के फातियापुर इलाके में एक 13 साल की दलित लड़की के साथ रेप के बाद आरोपियों ने अपनी पहचान छुपाने के लिए उसकी आंखें निकाल लीं। घटना बुधवार शाम की है, जब नाबालिग लड़की अपने पिता के लिए दवा लेने गई थी। काफी देर तक जब लड़की घर नहीं लौटी तो परिवारवालों ने उसकी तलाश शुरू की। तलाश करने के बाद भी जब लड़की नहीं मिली तो गांववालों ने आसपास भी उसकी तलाश शुरू की। इसके बाद लड़की का शव एक खेत में मिला, उसके शरीर पर कपड़े नहीं थे जबकि उसका चेहरा बुरी चाकुओं से गोदा गया था।